करेली पुलिस अस्करी मार्किट के पास चेकिंग कर रही थी तभी कुछ लोग बुलेरो से पुलिस को देख कर भागने लगे पुलिस ने पीछा करके इन लोगो को बक्शी मोड़ा के पास खदेड़ा तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्यवाही में 1 बदमाश के पैर में गोली लगी मौके पर फोर्स मौजूद।