कानपुर के चमनगंज इलाके के हलीम कालेज चौराहे पर AIMIM के कार्यकर्ताओं ने स्वामी नरसिम्हानन्द सरस्वती और वसीम रिजवी की आपत्तिजनक तस्वीर वाली होर्डिंग लगवाई थी । जिस पर दोनो का सिर कलम करने की बात लिखी गयी थी।
जिसकी जानकारी जब बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की जिस पर पुलिस ने होर्डिंग को हटवा दिया ।
शिकायत पर देर रात पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । इस मामले में एडीशनल डी सी पी अभिषेक अग्रवाल ने बताया की चमनगंज इलाके में आपत्तिजनक पोस्टर लगे थे जिसके कारण एक धर्म के लोगो की भावनाओ को ठेस पहुंची।
इसी क्रम में थाना चमनगंज में अज्ञात लोगों के खिलाफ आई पी सी की धारा 153 A , 295 A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । मौके पर पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है ।