कोरोना काल में जिन्होंने अपनों को खोया उन्हें समर्पित करें ईद उल अजहा का पर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दी ईद की मुबारकबाद

Share this news

उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने ईद-उल-अज़हा की पूर्व संध्या पर समस्त प्रदेश वासियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी।

मंत्री नन्दी ने कहा कि ईद -उल-अज़हा त्याग और बलिदान का त्योहार है, इस बार इस त्योहार को उन लोगों को समर्पित करें, जिन्होंने कोरोना संक्रमण से अपने लोगों को खोया है, या जिनकी जीविका पर बहुत बड़ा असर पड़ा है और बहुत ज़्यादा परेशान हैं।

मंत्री नंदी ने क़ुर्बानी के जज़्बे और आपसी भाईचारे के प्रतीक ईद उल अजहा के पर्व को सर्व समाज के हित में और जनहित में वैश्विक महामारी COVID ( कोरोना) से बचाव / सतर्कता हेतु कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए मनाने की अपील की।
मंत्री नन्दी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!