कोविड से मरने वालों की संख्या चिंताजनक,अस्पताल भी मरीज़ों से हुए फुल

Share this news

प्रयागराज में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है हालात ये है हर दिन दो हज़ार के ऊपर केस सामने आ रहे है कोविड से प्रयागराज में मरने वालो की तादात भी बढ़ती ही जा रही है हर दिन 10 से 15 मौत हो रही है सरकारी अस्पतालों में क्षमता से ऊपर मरीज भर्ती है  यहां अब तक संक्रमित मरीजों का आँकड़ा देखा जाए तो 54 हाज़र केस है जिसमे से 25 हज़ार एक्टिव केस है अब तक कोविड से 532 लोगो की मौत हो चुकी है। 

कोविड के बढ़ते संक्रमण से इलाहाबाद के स्वरूपरानी अस्पताल में 500 मरीजों के भर्ती होने से वार्ड फूल हो गए है । इसके अलावा तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल में 150 मरीज के भर्ती होने से यहां भी वार्ड फूल है । रेलवे हॉस्पिटल में 100 मरीज भर्ती होने के बाद यहां भी वार्ड फुल हो गया हैं ।  मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण स्वाथ्य विभाग के सारे इंतज़ाम धराशाही हो चुके है जिसको देखते हुए DM ने 20 प्राईवेट हॉस्पिटल को कोविड मरीजों को भर्ती करने का निर्देश दिया था । लेकिन बढ़ते संक्रमण के कारण ये प्राईवेट हॉस्पिटल भी फुल हो गए है। हालात ये है कि कोई भी अधिकारी अब न तो फोन उठा रहे है और न ही मरीजों को कहां भर्ती किया जाए इस पर कुछ जवाब दे रहे है। अधिकतर कोविड पेशेंट होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे है। हर दिन श्मशान घाट पर 30 से 40  शवो का अंतिम संस्कार हो रहा है। पॉश इलाको में लोग कम निकल रहे सड़के सुनी है लेकिन पुराने शहर के बाजारों में भीड़ उसी तरह है जिस तरह पहले हुआ करती थी। पुलिस भी मास्क न लगाने वाले हज़ारों लोगों का  चालान भी कर रही है लेकिन इस्थिती में कोई सुधार होता नही दिख रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!