प्रयागराज में जिस तरह व्यापारियों ने कोविड 19 की महामारी में आम जनता की मदद के लिए आगे आये हैं अपने आप मे बहुत सराहनी कार्य है । ड्रग इंस्पेक्टर जिला के मिल कर जीवन रक्षक दवाओं को पीड़ित तक पहुँचाया गया वो अपने आप मे एक मिसाल हैं । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल प्रदेश मंत्री सुशांत केशरवानी, मंडल प्रभारी मनीष गुप्ता सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल, महिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अवंतिका टंडन ने जिस तरह से लोगो की मदद की वो सराहनीय रही ।
आप को बता दे कि जिस तरह से लालू मित्तल जी वा सुशांत केसरवानी जी ने रेमडीसीवीर लोगो को उचित मूल्यों पर उपलब्ध करा कर उनकी जान बचाई हैं ।
उसी तरह से सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने सैकड़ो लोगो को ऑक्सीजन उपलब्ध करवा कर लोगो की जान बचाई हैं ।
तो वही अवंतिका टंडन की तरफ डॉक्टरों के लिए पीपी किट उपलब्ध कराई गई वो अपने आप ने ही सराहनीय कार्य हैं ।
इस पूरे जन सेवा कार्य मे महामंत्री अमित सिंह बबलू, उपाध्यक्ष उमंग ग्रोवर , बबलू सिंह रघुवंशी, जे एस विर्दी, हिना खान,पंकज चौधरी, अनिल गुप्ता विशाल कनौजिया समेत सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों ने दिल खोल कर सहयोग किया ।