कौशाम्बी कस्बा करारी का सीओ मंझनपुर ने किया निरीक्षण CO मंझनपुर डॉ कृष्ण गोपाल सिंह ने कस्बा करारी का निरीक्षण किया बकरीद पर्व पर दिए दिशा निर्देश लोगों से सरकार की गाइड लाइन का पालन करवाने हेतु करारी थाना इंस्पेक्टर अशोक चौधरी जी को दिए निर्देश।
डॉ कृष्ण गोपाल सिंह शिव मंझनपुर ने लोगों से अपील भी की इस पर्व त्यौहार को आपस में प्यार मोहब्बत से मनाएं भाईचारा कायम रखें कुर्बानी खुली जगह पर ना करें बंद जगह पर कुर्बानी करें साफ सफाई का ख्याल रखें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ज्यादा भीड़ ना इकट्ठा होने पाए।
करारी इंस्पेक्टर को निर्देश भी दिए और सरकार की गाइड लाइन का पालन भी करवाएं इस त्यौहार पर शांति भंग करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें और लोगों से अपील भी करते रहें ऐसा निर्देश देते हुए कस्बा करारी के लोगों से अपील भी की
कुर्बान अली शाह
कौशांबी