प्रयागराज पुलिस अपराधियो के खिलाफ अभियान चला कर शहर में अमन कायम करने का प्रयास कर रही है वही दबंग पुलिस के इस प्रयास को ठेंगा दिखाते हुए लगातार अपनी हरकते कर रहे है ताज़ा मामला झूसी के गंगा दीप कालोनी का है जहां पर एक प्लाट की रखवाली करने वाले पुष्पेंद्र को इलाके के ही दर्जनो दबंगो ने जमकर पीटा जिसकी चोट के निशान पुष्पेंद्र के शरीर पर देखा जा सकता है।
ज़मीन पर गड़ी थी नज़र इसलिए हुई घटना
ज़ामीन कब्जे की नीयत से हमला करने आये दबंगो ने पुष्पेंद्र को लाठी डंडों से जमकर पीटा जान से मारने की धमकी भी दी पुष्पेंद्र का आरोप है कि इस दौरान जिस ज़ामीन की वो रखवाली करते है उसकी बाउंड्री भी तोड़ दी । पीड़ित पक्ष के लोग इस घटना के पीछे ज़ामीन हथिताने का प्रयास बता रहे है पीड़ित पक्ष दबंगो के डर की वजह से अपने घर भी नही जा रहा।
क्या कहना है SO झूसी का
इस घटना की शिकायत पीड़ित लिखित रूप से DIG को दी है लेकिन अभी तक FIR दर्ज नही हुई झूसी के SO शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि इस मामले में कोई सच्चाई नही है ये पेशबंदी की जा रही है। हालांकि पीड़ित ने आई जी को भी लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है