कौशांबी: कोखराज थाना क्षेत्र के सुरकुंडा मजरा पट्टी पर परबेजाबाद के निवासी दिरगज पुत्र तोता व अन्य ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर बताया कि मूलचंद्र, प्रकाश व हरी बाबू पुत्रगण मोतीलाल व देवशरण ,मुलायम पुत्रगण रमेश गांव के आम रास्ते को जबरन रोक रहे हैं.
आम रास्ते में कभी ट्रैक्टर तो कभी चारपाई रख देते हैं और जब दबंगों को ऐसा न करने के लिए रोका जाता है तो दबंग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं रास्ता अवरुद्ध होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों ने कई बार मूरतगंज चौकी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई इस मौके पर दिलीप कुमार लालती देवी चांदनी देवी कुसुम देवी आदि लोग मौजूद रहे!