राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,506 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 20 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. 24 नवम्बर 2020 के बाद से नए मामलों की यह संख्या सबसे ज्यादा है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 6.1 फीसदी हो गई है. यह 1 दिसम्बर के बाद से सबसे ज्यादा है. 1 दिसम्बर को कोरोना संक्रमण दर 6.85 फीसदी थी.
सूबे में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 11,133 हो गया है. वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19,455 हो गई है. 9 दिसम्बर 2020 के बाद से यह सबसे बड़ी संख्या है. 9 दिसम्बर को सक्रिय मरीजों की संख्या 20,546 थी.