विश्व प्रसिद्ध दीनी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम नदवातुल उलमा के वाइस चांसलर और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सैयद मोहम्मद हमजा हसन नदवी ट्रांस शुक्रवार देर रात इंतकाल हो गया। वह करीब 2 महीने से बीमार चल रहे थे उनके पेट में इंफेक्शन था मौलाना हमजा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के दो बार सदस्य भी रह चुके हैं।
मौलाना हमजा करीब 71 वर्ष के थे। मौलाना अमजद विश्व प्रसिद्ध मौलाना सैयद अब्दुल हसन अली मियां नदवी की जिंदगी में ही नदवा मै नाजिरे पद पर नियुक्त हुए फिर दो हर 2018 मैं उन्हें वाइस चांसलर बनाया गया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी भतीजे और दामाद थे। उनकी पहली नमाजे जनाजा नदवा मे नदवा के प्रधानाचार्य मौलाना सईदुर रहमान आजमी नदवी ने अदा कराई। इसके बाद उन्हें उनके पैतृक गांव रायबरेली के तकिया ले जाया गया, जहां ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद मोहम्मद राबे हसन नदवी ने जनाजे की नमाज पढ़ाई पुणे राम मौलाना हमजा को उनके पैतृक कब्रिस्तान मैं सुबह तड़के फज्र की अजान के बाद सुपुर्दे खाक किया जाएगा।