नोएडा एक्सप्रेसवे के सेक्टर-135 में यमुना पुश्ते पर मौजूद लाल चंद्र फॉर्म हाउस में मंगलवार रात एक जबरदस्त बर्थडे पार्टी चल रही थी जहां खुलेआम नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन किया जा रहा था. पुलिस ने छापा मारकर पार्टी कर रहे 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए 13 युवकों में कई दिल्ली में पढ़ने वाले छात्र भी शामिल हैं. पुलिस ने फॉर्म हाउस पर छापेमारी के दौरान तीन विदेशी महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है.
फॉर्म हाउस के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मौके से फरार अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.
आपको पता दे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे सेक्टर-135 के पीछे यमुना के किनारे बड़ी संख्या में लोगों ने फॉर्म हाउस बना रखे हैं. यह फॉर्म हाउस कई बार विवादों में आते हैं.
शहर से बाहर और जंगल वीराने में मौजूद यह फॉर्म हाउस जहां अक्सर लेट नाइट पार्टियों और डांस का कॉकटेल शामिल होता है. नोएडा पुलिस ने अक्सर छापेमारी कर इन फॉर्म हाउस से नशे का सामान हुक्का अवैध शराब की बोतलें बरामद की है.