हरियाणा में सोनीपत से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इसी शक के चलते उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दरअसल, ये मामला सोनीपत के ऋषि कॉलोनी का है. जहां के रहने वाले रविंद्र ने बताया कि उसके छोटे भाई प्रवीण का अपनी पत्नी से छोटा मोटा झगड़ा हुआ था. उसके बाद गुस्से में उसने अपनी पत्नी पायल पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में प्रवीण अपनी पत्नी को लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बड़े भाई रविंद्र ने बताया कि इन दोनों की शादी 11 साल पहले हुई थी. इनके बीच झगड़े तो पहले भी होते थे. घटना से पहले भी एक बार झगड़ा हुआ था. तब उसने अस्पताल में लाकर पायल का इलाज करवाया था. पायल और प्रवीण में झगड़ा चलता रहता था. वहीं, मृतक पायल की दो बेटी और एक बेटा है.
पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ऋषि कॉलोनी में एक महिला की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंची और तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी.
वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रवीण अपनी पत्नी पायल पर शक करता था और इसी शक के चलते उसने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. प्रवीण और पायल की शादी 11 साल पहले हुई थी और उसके 3 बच्चे भी हैं. फिलहाल शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अभी फरार है. उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.