कल दिनांक-05.03.2021 को श्री गौरव पांडे पुत्र विजय प्रकाश नि0-23/3 शिवकुटी जनपद प्रयागराज जो कि जनपद बांदा से प्रयागराज आ रहे थे, बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद बैंक रोड चौराहे हेतु टेम्पो में बैठे इसी बीच टेम्पों में उनका बैग छूट गया जिसमें कुछ कपड़े व 75000 रु0 नकद रखे थे ।
थाना कर्नलगंज में सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी चौकी विश्वविद्यालय श्री हर्षवीर, उ0नि0 इमरान हे0का0 पवन द्वारा काफी प्रयास करते हुये आज उस बैग को सारे सामान सहित उसी टेम्पों से बरामद कर लिया गया तथा श्री गौरव पाण्डेय जी को उनका बैग सभी सामान सहित सुपुर्द किया गया।