अवैध कारोबार रोकने में विफल थाना प्रभारी चौकी प्रभारी पर लटक रही कार्रवाई की तलवार*
करछना थाना क्षेत्र में जुआरियों पर हुई बड़ी कार्रवाई*
यमुनापार के कई चौकी प्रभारी बीट दरोगा पर लटक रही कार्रवाई की तलवार*
SP यमुनापार IPS सौरभ दिक्षित जल्द करेंगे बड़ी कार्रवाई रडार में पहुंचे बीट के सिपाही दरोगा
प्रयागराज ADG प्रेम प्रकाश के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार IPS सौरभ दिक्षित के मार्गदर्शन में PPS अंडर ट्रेनिंग शुभम तोदी को मिली बड़ी सफलता करछना थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार जिनके पास से पुलिस ने 30 हजार 544 रुपए बैंक के डेबिट कार्ड व मोटरसाइकिल बरामद किया आपको बता दें पुलिस अधीक्षक यमुनापार IPS सौरभ दीक्षित को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली करछना थाना क्षेत्र मे जुआरी सक्रिय हैं प्रतिदिन जुआ का खेल होता है सूचन संबंधित बीट के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक यमुनापार IPS सौरभ दीक्षित ने पीपीएस अधिकारी शुभम तोदी की संयुक्त टीम को गठित किए जिसके तहत आज बड़ी सफलता हासिल यमुनापार में बड़ी कार्रवाई कार्रवाई से जुआरियों में मचा हड़कप।