प्रयागराज पुलिस कोविड नियमो का पालन कराने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है । पुलिस इतनी सख्त है कि कही पर कोविड नियम की अनदेखी होती है पुलिस तुरंत एक्शन में आ जाती है इसी कड़ी में पुलिस ने बीजेपी के पार्षद पर भी कोविड नियम का उलंघन करने का मुकदमा दर्ज किया है ।
दरअसल बीजेपी के नामित पार्षद ने एक दिन पहले सड़क पर अपनी कार के बोनट पर केक काट कर जश्न मनाया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जब वयरल हुआ तो अतर सुईया पुलिस ने पार्षद और उनके 3 दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मीरापुर से SI दिलीप गुप्ता ने पार्षद सहित जन्म दिन में शामिल उनके साथियों को गिराफ्तार कर लिया।