प्रयागराज : प्रयाग महिला व्यापारमंडल प्रयागराज की तरफ से आज बाढ़ पीड़ितों को राहत की सामग्री बाढ़ ग्रस्त इलाकों में रह रहे लोगों को एनडीआरएफ की टीम की मदद से जल मार्ग होते हुए खाने के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।
प्रयाग महिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन के नेतृत्व में आज श्रीमती पल्लवी अरोरा हिना खान रागिनी चंदेल के साथ एडीएम सदर विवेक चतुर्वेदी की मदद से एनडीआरएफ की विशेष टीम द्वारा जल मार्ग होते हुए सलोरी छोटा बघाड़ा बड़ा बघाड़ा दारागंज के लोगों के घरों तक पहुंचे और राहत की सामग्री जिसमें ब्रेड बंद दूध बिस्किट लाई वा चना मुहैया कराया गया। श्रीमती अवंतिका टंडन ने कहा कि हमारे प्रेरणा सूत्र विजय अरोड़ा सुशील खरबंदा शिव शंकर जी हैं जिनकी वजह से सभी कार्य आसानी से हो जाते हैं ।
इस दौरान अवंतिका टंडन अध्यक्ष प्रयाग महिला व्यापार मंडल, पल्लवी अरोड़ा महामंत्री, रागिनी चंदेल उपाध्यक्ष ,हिना खान संरक्षक ने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही मदद की सराहना करते हुए एनडीआरएफ के द्वारा जिस तरह से सेवा भाव किया जा रहा है उसकी भी प्रशंसा किया।