अल्लीपुर। होटल में शनिवार दोपहर करीब 11 बजे सिलिंडर लीकेज होने से आग लग गई। इससे होटल में अफरा-तफरी फैल गई। आसपास के लोगों की मशक्कत से आग बुझाई जा सकी। आग से सब कुछ जल गया। एक महिला के हाथ भी झुलस गए।
मलवां औद्योगिक क्षेत्र की सौंरा चौकी अंतर्गत चखेड़ी गांव निवासी पप्पू मौर्य ने हाईवे पर छप्पर डालकर छोटा सा होटल बना रखा है। उसने बताया कि पत्नी गीता समोसे निकाल रही थी। इसी दौरान सिलिंडर लीकेज होने से आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश में पत्नी के हाथ भी झुलस गए। वहीं, होटल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। दुकानदार पप्पू मौर्य ने बताया कि लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है।
फर्नीचर, फ्रीजर, टीवी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।