अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ पूर्व प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश सचिव इलाहाबाद प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने करेली गड्ढा कॉलोनी गौस नगर आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत सामग्री वितरण की।
इस मौके पर पर्व प्रदेश महासचिव फुजेल हाश्मी ने कहा प्रदेश सरकार के नेता हेलीकॉप्टर से बाढ़ के क्षेत्रों का नजारा लेकर चले जा रहे हैं बाढ़ पीड़ितों को कोई सरकारी मदत नहीं पहुंच रही है।
इस मौके पर प्रदेश सचिव इलाहाबाद प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जब जब कोई आपदा आती है भारतीय जनता पार्टी की सरकार कुंभकरण की नींद में सो जाती है और जनता को आत्मनिर्भर का जुमला देती रहती है,इस मौके पर नगर अध्यक्ष नफीस अनवर एव अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा शासन द्वारा लगातार अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र को नजरअंदाज किया जा रहा है कोई भी सरकारी मदद इन इलाकों में नहीं पहुंच पाती है जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है।
इस मौके पर प्रदेश सचिव इलाहाबाद प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्रदेश सचिव फुजैल हाशमी , नफीस अनवर, परवेज़ सिद्दीकी, मो असलम, अरशद अली, महफूज अहमद, हसीन अहमद, बाबू भाई, मो रियाज, हाजी सरताज, मो शकूर, मुस्तकीन कुरेशी, आदि
मौजूद रहे।