मंत्री नंदी ने पीसीएस 2019 में चयनित जयश्री सिंह को उनके घर जाकर किया सम्मानित.

Share this news


उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व शहर दक्षिण विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज नैनी के लोकपुर निवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता परमात्मा सिंह जी के घर जाकर उनकी पुत्री सुश्री जयश्री सिंह को सम्मानित किया। जिन्होंने पीसीएस 2019 उत्तीर्ण कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया। सुश्री जयश्री सिंह पीसीएस 2018 भी क्वालीफाई कर ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयनित हो चुकी हैं। जयश्री सिंह के पिता परमात्मा सिंह इफको फूलपुर में चीफ मैनेजर के पद पर तैनात हैं तो उनकी मां श्रीमती विभा सिंह मां शारदा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनी में प्रबंधक हैं। मंत्री नंदी ने सुश्री जयश्री सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मंत्री नंदी ने आज अपने शहर दक्षिणी विधान सभा क्षेत्र के नैनी एरिया का भ्रमण करते हुए पन्ना प्रमुखों, बूथ अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों के घर जाकर उनसे मुलाकात की व उनकी समस्याएं जानी। मंत्री नंदी ने आज पंकज अग्रवाल जी, हृदय नारायण तिवारी जी, स्वामीनाथ तिवारी जी, जगत नारायण सिंह जी, शिव प्रसाद, राधेश्याम त्रिपाठी, इंद्र नारायण शुक्ला, राम प्रसाद राय, मदन मंडल, एसके चटर्जी, संजय कुमार चतुर्वेदी, अनिरुद्ध सिंह, गंगेश्वर चतुर्वेदी के आवास पर जाकर लोगों से मुलाकात किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!