मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे. वहीं, शनिवार और रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे.
प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में कल 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
सूबे के जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. पूरे छिंदवाड़ा जिले में कल 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.
वहीं, शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.