माफ़िया अतीक़ अहंमद के करीबियों पर पुलिस का शिकंजा करेली पुलिस ने अतीक़ के ख़ास असाद के खिलाफ धमकी और अन्य धराओ में दर्ज किया मुकदमा।
दो दिन पहले करेली के ऐनुदीन पुर में ज़मीन के विवाद में असाद ने एक शख्स को पत्थर मार कर भगाया था ।
पीड़ित के सामने न आने पर वीडियो के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।