उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र जून- 2021 की परीक्षाओं का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। विश्वविद्यालय ने पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा का आयोजन कराया था।
शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इस अवसर पर शिक्षा विद्या शाखा के प्रभारी प्रोफेसर पीके पांडे एवं परीक्षा नियंत्रक श्री देवेंद्र प्रताप सिंहआदि उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य हो कि विश्वविद्यालय ने सत्र जून 2021 परीक्षा में विभिन्न कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं गत 3 अगस्त से 16 अगस्त 2021 तक आयोजित कराई थी। विश्वविद्यालय ने रिकॉर्ड समय में शनिवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा करके शासन को अवगत कराया।
M.sc