उत्तर प्रदेश में करीब पचास दिन बाद सोमवार को माल, रेस्टोरेंट, पार्क आदि खोले जाएंगे। सप्ताह में पांच दिन सुबह सात से रात नौ बजे तक माल, पार्क और पचास फीसद क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोले जा सकेंगे। शादी समारोहों में अधिकतम पचास व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। धर्म स्थलों पर अधिकतम पचास व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। सरकारी कार्यालयों में भी सभी कर्मचारी पहुंचेंगे।
जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
यूपी में रात नौ से सुबह सात बजे तक प्रतिदिन रात्रि कर्फ्यू और शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी अगले आदेशों तक चलती रहेगी। स्कूल-कालेज और शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। लेकिन, शिक्षकों व कर्मचारियों को स्कूल-कालेज आने-जाने की अनुमति रहेगी। आनलाइन पढ़ाई की अनुमति विभागीय आदेशों के अनुरूप होगी। हालांकि सिनेमा हाल, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल और जिम खोलने की अनुमति अभी नहीं दी गई है।