बरेली: चार साल से संतान के लिए तड़प रहे एक दंपति के आंगन में किलकारियां गूंजी हैं. जिसके बाद दंपति खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उनका कहना है कि ऊपर वाले ने आखिर हमारी सुन ली. बता दें कि आंवला के रहने वाले रिंकू सिंह एनडीएआरएफ की आठवीं बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात हैं. उनका विवाह 2017 में रूबी से हुआ था. लेकिन अभी तक उन्हें संतान की प्राप्ति नहीं हुई थी. इस बार उनके घर में नए मेहमान आने से खुशियां छा गई.
चार बच्चों को एक साथ दिया जन्म
यह खुशियां तब और बढ़ गईं जब उनकी पत्नी ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया.
इन चारों बच्चों में एक लड़की और तीन लड़के हैं. प्राथमिक जांच में जच्चा और सभी बच्चे स्वस्थ हैं. उन्होंने बच्चों के जन्म से पहले अपनी पत्नी को गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती करा दिया था. जहां सोमवार को बच्चों को ऑपरेशन से जन्म दिया.
(भाषा इनपुट डेली हंट जी न्यूज से)