सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को कोरोना महामारी के बीच काँवड़ यात्रा की अनुमति देने के फ़ैसले पर नोटिस जारी करते हुए उससे जवाब माँगा है.
मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए न्यायाधीश रोहिंटन एफ़ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा है कि इस बारे में शुक्रवार 16 जुलाई को सुनवाई होगी.
योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए राज्य में 25 जुलाई से काँवड़ यात्रा निकालने की अनुमति दे दी थी.
इसके कुछ ही घंटे बाद उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी काँवड़ यात्रा को रद्द कर दिया.
इस वर्ष उत्तराखंड सरकार के महाकुंभ को जारी रखने के फ़ैसले को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था जिसके बाद कोरोना की दूसरी लहर से देश के कई राज्यों में हाहाकार मच गया था.
(भाषा इनपुट बीबीसी न्यूज़ से)