उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में गुरुवार को भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की पुण्यतिथि पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर प्रोफेसर सिंह ने कहा कि राजर्षि टंडन की पुण्यतिथि पर उनके नाम पर स्थापित यह मुक्त विश्वविद्यालय उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेता है। उनकी स्मृति में स्थापित यह मुक्त विश्वविद्यालय जन जन तक उच्च शिक्षा का प्रचार प्रसार करे, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अरुण कुमार गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, पाठ्य सामग्री प्रभारी प्रोफेसर एस कुमार आदि ने टंडन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।