प्रयागराज। वरिष्ठ पत्रकार विमल मिश्र के पिता श्री आर0 पी0 मिश्र का गुरुवार सुबह लगभग 8:00 बजे निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। मूलतः प्रतापगढ़ जनपद के भोपी का पुरवा निवासी श्री मिश्र दारागंज में अपने परिवार के साथ रहते थे। श्री मिश्र कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वह अपने पीछे पुत्र और पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। गुरुवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार दारागंज घाट पर किया गया।
श्री मिश्र के अंतिम संस्कार में प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी व सचिव मुनेंद्र बाजपेई और पूर्व अध्यक्ष रतन दीक्षित,अखिलेश त्रिपाठी, आनंद मिश्रा, देवेंद्र सिंह, अनन्त राम कुशवाहा, अमित सरन,अनिल सिद्धार्थ, राहुल शर्मा गिरजेश नायक,फरहत खान,संजय मिश्रा, जैगम खान,देवेंद्र देव शुक्ला, शोएब रिज़वी, मनीष पालीवाल, संजय बनौधा,सत्यम श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव,ख़ुर्शीद आलम, सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, छायाकार के साथ ही खेल जगत से जुड़े तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
श्री मिश्र के निधन पर इलाहाबाद न्यूज रिपोर्टर्स क्लब में एक शोक सभा की गई। जिसमें उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं परिवार को असह्य दुख सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।