विश्वम फॉउन्डेशन द्वारा लखनऊ बुक फेयर का आयोजन किया गया
जिसमें स्टूडेंट्स की प्रतिभा को निखारने का एक मौका दिया गया।
बाल संग्रहालय लॉन चारबाग में 5 मार्च से 14 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव में अनेक प्रतिभागियों में अपने अपने हुनर को दिखाया।
इसी कड़ी में इंदिरा नगर के रहने वाले स्टेप अप डांस और म्यूजिक अकादमी के मोहम्मद सुहैल QTV इंडिया के IT हेड और सूरज ने अपने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के साथ अपनी गायकी और डांस से लोगों का मनोरंजन किया, जिसकी सभी ने बहुत सराहना की।