शामली साहब मुझे जेल भेज दो मैंने गुनाहों से तौबा कर ली है अब मैं जेल जाना चाहता हूं
शामली में एसपी सुकृति माधव का पुलिस का डरा बदमाशों के चेहरे पर शॉप देखने को मिल रहा है पहले तो कैराना पुलिस ने 22 गैंगस्टररो को गुनाहों से तौबा करा कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है
कल श्याम कांधला थाने में एक गैंगस्टर ने अपने हाथ में पोस्टर लेकर गुनाहों से तोब करते हुए अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया जिसके चलते बदमाश अपराध जगत से तौबा करते हुए नजर आ रहे हैं और पुलिस के आगे घुटने टेक रहे हैं.
आईपीएस सुकृति माधाव मिश्रा ने ऐसा अभियान चलाया की अपराधी डर कर थाने में सरेंडर करने लगे ये पहला ऐसा जिला है जिसमे गैंगस्टर खुद पुलिस के आगे गिड़गिड़ा रहे है।
इलाहाबाद में भी अपनी नियुक्ति के दौरान सुकृति माधाव ने अपराधियो की कमर तोड़ दी थी बड़े बड़े अपराध का खुलासा उन्ही के कुशल निर्देशन में हुआ था जिसमे जानसन गंज में जवैलरी शॉप में चोरी की घटना मुख्य थी। इलाहाबाद के लोगो इस आई पी एस के कार्य करने के तरीकों को आज तक याद करते है।