समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अधिवक्ता आनन्द कुमार चौधरी ने महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के अनुमोदन के बाद 42 सदस्यों की भारी भरकम कमेटी के पदाधिकारीयों व शहर की तीनो विधान सभा अध्यक्षों की घोषणा करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारीयों को प्रमाण पत्र सौंप कर मिशन 2022 मे लग जाने का आहृवान किया।
महा सचिव रवीन्द्र यादव के संचालन में हुए भव्य कार्यक्रम मे आनन्द कुमार चौधरी ने सुशान्त चन्द्रा , यजुवेन्द्र कुमार भूषण , उज्जवल राय , संदीप कुमार , संजय कुमार , दीपक कुमार भारतीया , सन्तोष कुमार , पप्पू पासी , सुरेन्द्र कुमार और शुक्लेश भारतीया को महानगर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष नामित किया वही मंजीत कुमार को महासचिव जैसा महत्वपूर्ण पद दिया गया।
कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी कल्पना देवी को सौंपी गई।सूर्यपाल पासी , राजीव कुमार सहाय , धर्मेन्द्र कुमार , अभितोष आर्या , बृजेश कुमार , धर्मेन्द्र कुमार , सिद्धार्थ चन्द्रा , राजेश कुमार कनौजिया , मनोज कुमार , विमल कुमार , सुनीता देवी , श्याम जी भारतीया , शशी कुमार , चौबे लाल भारतीया , सुनील कुमार , विशान्त आनन्द , रवि कुमार , आनन्द कुमार सिंह , चन्द्रमणि उर्फ प्राण , विधा सागर रावत को महानगर सचिव बनाया गया।कार्यकारीणी सदस्य के रुप मे सुखलाल , विकास कुमार , अभिषेक कुमार , पूजा , उर्मिला देवी , शरद कुमार , शान्ति देवी , भारत चौधरी , अतुल कुमार को फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंपा गया।
आदर्श कुमार को शहर दक्षिणी , संदीप कुमार को शहर उत्तरी और अर्पित कुमार को शहर पश्चिमी विधान सभा अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपते हुए 15 दिन के अन्दर तीनो विधान सभा की कार्यकारीणी बना कर महानगर अध्यक्ष को सौंपने की बात कही गई।
सभी पदाधिकारीयों को महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व महानगर के पदाधिकारीयों ने फूल माला पहना कर बधाई दी।बधाई देने वालों में सै०इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव , पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना , वज़ीर खान , मोईन हबीबी , मो०ग़ौस , दान बहादुर मधुर , सै०मो०अस्करी , महेश निषाद , बिट्टू भारतीया ,अब्दुल्ला तेहामी , हरीशचन्द्र श्रीवास्तव , आशीष पाल ,जय भारत यादव , रामसेन यादव , पी पी वर्मा , सत्यम तिवारी , श्रवण कुमार ,आदि उपस्थित रहे।