सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल ने आज मंडल को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कर एवं वित्त सलाहकार डॉक्टर पवन जायसवाल को संरक्षक एवं वित्त सलाहकार मनोनीत किया है
संगम प्लेस में आयोजित इस समारोह में मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने मनोनीत की घोषणा की और बताया कि सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल के माध्यम से अब नि:शुल्क कर एवं वित्त सम्बंधित सलाह ली जा सकेगी । मंडल अपने सदयस्यो को समय समय पर बैंक, आयकर, जी एस टी, एवं अन्य वित्य दुरुहताओं को सुगम बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ।
इस अवसर पर अध्यक्ष नीरज जायसवाल व महामंत्री अमित सिंह जी ने कहा कि प्रत्यक्ष कर मूल्यांकन सलहाकार भारत सरकार डॉक्टर पवन जायसवाल के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रयागराज में एम्स कि स्थापना करने के लिए शीघ्र ही एक ज्ञापन सौपा जायेगा।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमंग ग्रोवर, उपाध्यक्ष जे एस विर्धि, आशुतोष सिंह, विशाल कनौजिया, महामंत्री अमित सिंह कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी आदि उपस्थित रहे ।