स्काइलर फाऊंडेशन के विद्याशीश तिवारी और उनकी टीम ने आज सिविल लाइन्स बस अड्डा, स्टेशन रोड पर गरीबो को भोजन, मास्क और सेनेटीज़र वितरित किया. ,,
Foundation के प्रमुख आलोक तिवारी ने बताया की
यह कार्यक्रम पिछले 10 दिनों से कई जगह किया जा रहा मुख्य सदस्यों में , श्वेता तिवारी, प्रांजली, वंदिता, आदर्श तिवारी , सुभाशीष, दीपक, अंब्रीश, आदि रहे.