ननिहाल घूमने कौशाम्बी आया था लेफ्टिनेंट का परिवार वापस पश्चिम बंगाल जाते समय हुआ हादसा
सरायइनायत के बीकापुर में परिवार के साथ वेस्ट बंगाल जा रहे सेना के लेफ्टिनेंट की कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कार्पियो से टकरा गई जोरदार भिड़ंत के कारण लेफ्टिनेंट और उनकी मां का मौके पर ही मौत हो गई इस हादसे में दोनो गाडियों में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है ।
दुर्गापुर पश्चिम बंगाल निवासी सैय्यद आरिफ हुसैन मुंबई में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी में इंजीनियर के पद पर रहते हुए तीन वर्ष पूर्व सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइन किया था ये परिवार के साथ दो दिन पूर्व कौशांबी पइंसा थाना के अफजलपुर वारी गांव अपने मामा के यहां घूमने आए थे।
रविवार पूर्वाहन यह परिवार के साथ वेस्ट बंगाल अपने गांव वापस जा रहे थे जीटी रोड बीकापुर के करीब पहुंचते ही इनकी कार का टायर पंचर हो गया जिससे कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कार्पियो से टकरा गई ।
इस भीषण जोरदार टक्कर में लेफ्टिनेंट सैयद आरिफ हुसैन उम्र 35-वर्ष पुत्र हामिद हुसैन व उनकी माता आबिदा बेगम उम्र 59-वर्ष पत्नी हामिद हुसैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कार में सवार लेफ्टिनेंट की पत्नी फारिया बेगम उम्र 30 -वर्ष, बहन फरीना बेगम उर्फ हिना उम्र 28-वर्ष, बेटा हम्द हुसैन उम्र 3-वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये कार चला रहे चाचा अरशद हुसैन को मामूली चोटे आयी घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर सरायइनायत मौके पर पहुंच कर कार सवार घायलो को तत्काल स्वरूपरानी चिकित्सालय भेजा तथा दोनो शव को पोस्टमार्टम हेतु एसआरएन भेज दिया।
स्कार्पियो चालक सरायइनायत के कतवारूपुर निवासी रजनीश त्रिपाठी उम्र 32-वर्ष पत्नी पूनम त्रिपाठी उम्र 30-वर्ष बेटा प्रतीक उम्र 14-वर्षआजाद उम्र 12-वर्ष भी घायल हो गये है इनका इलाज एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।