हवाई चप्पल पहनने वालो का भी हवाई जहाज़ में बैठने का सपना पूरा हुआ-नंदी

Share this news

संगम नगरी प्रयागराज अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से भी हवाई मार्ग से जुड़ गया है। प्रयागराज से आज से बिलासपुर के लिए भी सीधी फ़्लाइट शुरू हो गई है। बिलासपुर वह नौवां शहर से जहां से प्रयागराज की फ्लाइट कनेक्टिविटी हो गई है। प्रयागराज को बिलासपुर से जोड़ने की हवाई सेवा की शुरुआत इंडिगो कंपनी ने की है। यह फ्लाइट भी मोदी सरकार द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चलाई गई उड़ान योजना के तहत शुरू हुई है। इसका औपचारिक उदघाटन आज यूपी के सिविल एविएशन मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी और फूलपुर सीट से बीजेपी की सांसद केशरी देवी पटेल ने किया। दोनों नेताओं ने बिलासपुर जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर फूल देकर उन्हें विदा किया। प्रयागराज से बिलासपुर का बेसिक किराया सिर्फ बाइस सौ रूपये के करीब है। मंत्री नंदी ने इस मौके पर कहा कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज़ का सफर कराने का पीएम मोदी का सपना इस तरह की उड़ान योजना से साकार हो रहा है। उनके मुताबिक़ एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट के लिए सीएम योगी ने आज ही लखनऊ में एक एमओयू साइन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!