हाथरस पुलिस की त्वरित कार्रवाई व सशक्त पैरवी के चलते डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी अपने अंजाम तक पहुंच गया।
कोर्ट ने बच्ची के साथ हैवानियत करने के दोषी को आजीवान कारावास की सजा सुनाई है तथा उस पर जुर्माना भी किया है। हाथरस में विगत 2 जनवरी 2021 को चंदपा थाना क्षेत्र में डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ उसी के गांव में रहने वाले वीरेन्द्र पुत्र प्रेमपाल ने रेप किया था। इस मामले में पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था।
चंदपा थाना प्रभारी नीता सिंह ने मात्र 11 दिनों में विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित कर दिया था। पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा इस मामले में प्रभारी पैरवी की गई। आज घटना के मात्र 34 दिनों बाद इस मामले में कोर्ट ने दोषी को सजा सुना दी। पोक्सो कोर्ट जज श्रीमती प्रतिभा सक्सैना ने दोषी वीरेन्द्र पुत्र प्रेमपाल को आजीवन कारावास की सजा दी है। इसके साथ ही उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।