होम आइसोलेशन के मरीजों हेतु निःशुल्क शुद्ध एवं पौष्टिक आहार सेवा

Share this news

कोविड जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय पूरे समाज का यह दायित्व होता है कि जिससे जो बन पड़े अपनी और एक-दूसरे की मदद करें! राष्ट्रीय आपदाओं का हल समूचा राष्ट्र मिलकर ही निकाल सकता है, किसी एक संस्था या किसी व्यक्ति या किसी सरकार का अकेला दायित्व नहीं हो सकता!

मित्रों, इस विपरीत समय में नंदी सेवा संस्थान ने ऐसे प्रयागराजवासियों के लिए पहल की है, जो संक्रमित ( A सिम्पट्मैटिक ) हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं! ऐसे संक्रमितों के लिए हम भोजन का प्रबन्ध करेंगे, जिनके यहाँ भोजन पकाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है! यह भोजन आपके घर तक नन्दी सेवा संस्थान के वालेंटियर्स पहुंचायेंगे!

भोजन प्राप्त करने के लिए आपको केवल अपनी आरटीपीसीआर, एंटीजन या एचआरसीटी रिपोर्ट, संक्रमित सदस्यों की संख्या, मोबाइल नंबर व घर का पता नीचे दिये गए व्हाट्सएप नम्बर पर भेजना होगा!

( 9936667701 )

भोजन बुकिंग का समय

दोपहर के लिए- सुबह 10 बजे तक

रात्रि के लिए- दोपहर 3 बजे तक

( कृपया प्रतिदिन की आवश्यकतानुसार ऑर्डर प्रेषित करें )

कृपया इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें, जिससे जरूरतमंद लोग इसका फायदा उठा सकें।
*
नोट –, केवल वॉट्सएप करना होगा कॉल नहीं।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!