सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले करेली के शेरा खान ने फेस बुक पर आटाले के टीपू को जान से मारने की धमकी दी थी और अपने स्टेटस पर टीपू को धमकाने की बाते लिखी थी। जिस पर टीपू ने खुलदाबाद थाने में शेरा और फहद के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। पिछले साल शेरा ने अकबर पुर में एक जनरल स्टोर चलाने वाले से रंगदारी मांगी थी नही देने पर गोली मारी थी बाद में पुलिस ने शेरा को मुठभेड़ में गिराफ्तार किया था। इसके पहले टीपू अटाला पर बाहर से शूटर बुला कर जान से मारने की सुपारी दी गई थी जिसमे फहद नामजद हुआ था और क्राइम ब्रांच ने इसका खुलासा किया था। शेरा की धमकी से टीपू का परिवार फिर दहशत में।