बाहुबली नेता अतीक़ अहंमद के करीबी अकरम सहित 5 लोगो के खिलाफ अपहरण का मुक़दमा दर्ज करने के लिए पुरामुफ्ती थाने में तहरीर दी गई है।
पुरामुफ्ती के तालाब तिवारी असरौली की नसरीन बानो का आरोप है कि 27 तारीक को शाम 4 बजे के करीब उनके पति ज़ाकिर अपनी बेटी के ससुराल से वापस आ रहे थे तभी हटवा के करीब कार नम्बरब UP 70 -OP 90 93 पर सवार अकरम,आज़म,असलम नूर आलम, जावेद अहंमद और दो अज्ञात लोगों ने उसके पति ज़ाकिर को पीटा और कार से अगवा करके ले गए।
इस दौरान सभी लोगो ने उन्हें असलाहा सटाया हुआ था और उसी से मार भी रहे थे नसरींन के मुताबिक उस वक्त उनका बेटा अज़हर दूसरी बाईक से था जिसने उनको रोकने की कोशिस की लेकिन वो लोग भाग निकले।
अकरम पर धुमन गंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं और ज़मीन के मामले 60 फिट रोड पर फायरिंग का भी इस पर आरोप है ज़ाकिर की पत्नी के मुताबिक ये अपहरण करने वाले सभी लोग अतीक़ अहंमद गैंग से जुड़े है। और इससे पहले भी धमकी दे चुके है जिसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की गई थी