आगरा में एक महिला आरक्षी का रिवॉल्वर लेकर एक वीडियो वायरल होने के बाद उसे एसएसपी आगरा ने लाइन हाजिर कर दिया।
दरअसल ये महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा आगरा के एम एम गेट थाने में तैनात है ये रिवॉल्वर कमर में लगा कर वीडियो में दिखाई दे रही है इतना ही नही वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक भी अशोभनीय है।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी आगरा मुनिराज ने आरक्षी प्रियंका मिश्र को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ जांच बैठाई गयी है।
जाच की रिपोर्ट आने के बाद इसके के खिलाफ विभागीय करवाही भी की जाएगी।