समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के जल्द स्वास्थ्य होने के लिए इन दिनों सपा के शहर दक्षिणी के उपाद्यक्ष सलामत उल्लाह लगातार बुजुर्गों की दरगाह पर माथा टेक कर उनकी सलामती की दुवाये कर रहे है।
हरिद्वार दिल्ली के बाद सलामत और उनकी टीम अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह पहुँची यहां सलामत और उनकी टीम ने यहां मजार पर चादर पोषी की और फतेहा पढ़ कर अंजाम खान के जल्द स्वस्थ्य होकर सक्रिय राजनीति में लौटने की दुवाये की।
इस मौके पर सलामत और उनकी टीम ने गरीबो को खाना और ज़रूरत के सामान भी बाटे ….. उधर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अंजाम खान को थोड़ी राहत देते हुए उनकी जौहर यूनिवर्सिटी के गेट गिराने के राम पुर के डिस्ट्रिक्ट जज के आदेश पर रोक लगा दी है और इस मामले में सरकार से 4 हफ़्तों में जवाब दाखिल करने को कहा।