देश जहां कोरोनॉ वायरस की महामारी का दंश झेल रहा है लाखो लोग इस महामारी से पीड़ित है अस्पताल में बेड नही ऑक्सीजन की कमी से लोग मर रहे है वही कुछ ऐसे लोग भी है जो इस आपदा में भी लाभ का अवसर खोज के पैसा कमाने की जुगत में लगे है।
ताज़ा मामला प्रयागराज के शिव चरन लाल रोड का है जहां आलेख अग्रवाल नामक शख्स ने ऑक्सीजन कंसनटेटर मशीन को 3 गुना दाम में बेच रहा था ये वो मशीन है जो घर पर ही आक्सीजन बना कर मरीज़ को देती है।
आलेख ने इस मशीन की 3 गुना कीमत में सौदा तय कर लिया था लेकिन खरीदने वाले ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से कर दी और बात चीत की कॉल रिकाडिंग भी पुलिस को सौंपी पुलिस ने तुरंत ही रेड करके ब्लैक मार्केटिंग करने वाले आलेख को गिराफ्तार कर लिया और आक्सिजन कंसनटेटर मशीन भी बरामद कर ली।
पुलिस ने आलेख के खिलाफ 235/21 ,420,188, 269/270 और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है