30 अगस्त तक प्रयागराज प्रवास में रहकर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में मंत्री भाग लेंगे।
प्रयागराज 27 अगस्त,2021।कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश वैक्सीनेशन महाअभियान विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज शहर पश्चिम में स्थित कालिंदीपुरम के श्री दिग्गज सिंह इंटर कॉलेज में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का अचानक निरीक्षण करने पहुँचे,टीकाकरण केंद्र में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ नर्स से वैक्सीन कार्यक्रम की जानकारी ली।दिक्कत नहीं हो रहा है जिसपर डॉक्टर ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं का बड़ा सहयोग मिल रहा है कालिंदीपुरम और राजरूपपुर के बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगा है।
वैक्सीन लगवाने आएं नागरिकों से हाल चाल पूछा और व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो महिलाएं एवं नागरिकों ने बताया टीकाकरण कार्यक्रम में बड़े व्यवस्थित रूप से संचालित होने के नाते इसी केंद्र में आकर वैक्सीनेशन करवा रहे है।हर बार 1000 से ऊपर लोगों ने टीकाकरण में भाग लिया है।
कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह जी ने ग्राम बिहका,पूरामुफ्ती में दो इंटरलॉकिंग एवं नाली ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रयागराज से निर्मित मार्ग का बालिका आराधना पटेल और उनकी छोटी बहनों के हाथों से उद्घाटन करवाकर जनता को सौंपा।तदुपरांत जनता की समस्याओं से रूबरू हुए और एसडीएम सदर को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया।
सूबेदारगंज में केबिल आपरेटरों के साथ बैठक में मनोरंजन केबिल,डिश केबिल में आने वाली दिक्कतों को बादल सरकार ने बिंदुवार रखा।विभाग द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी के कठिन दौर में शोषण,असहयोग एवं उपभोक्ता द्वारा भुगतान न होने आदि से रूबरू कराया।जिसपर तदुपरांत सुप्रिया सरकार,गजेंद्र प्रताप सोनी,ओम प्रकाश पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव,जितेंद्र बहादुर राय, अरुणेंन्द्र सिंह,मनोज पाण्डेय के घर पहुँच कर कुशलक्षेम लिया।
मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि 30 अगस्त तक प्रयागराज प्रवास में रहकर भाजपा एवं सामाजिक जनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में मा0मंत्री जी शिरकत करेंगे।
इस मौके पर नगर निगम अधिकारी गौरव रंजन,एसडीएम सदर विवेक चतुर्वेदी,दीना नाथ कुशवाहा,राम नरेश पटेल,मनीष ओझा,अरविंद पासी,रॉबिन साहू,सुनील निषाद,श्रवण पाल, दिनेश सिंह पटेल उर्फ बबलू सहपार,संजय शेखर पाण्डेय,कौशकी सिंह,पवन मिश्र,गौरव गुप्ता,पंकज सिंह,पारस श्रीवास्तव,आभा सिंह,दुर्गेश सिंह चौहान,संजय कुशवाहा,शोभिता श्रीवास्तव,संगीता शर्मा, पवन कुमार गुप्ता,अरविंद कुमार तिवारी,पंकज हरिपुरी,इंद्रजीत राय,संदीप तिवारी, अनुराग भदौरिया आदि रहे।