कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देख पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है. मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक, बंगाल में 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. प्राइवेट ऑफिस, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे. फल-सब्जी और राशन की दुकानें भी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी.
जारी आदेश के मुताबिक 16 मई से 30 मई तक यानी 15 दिनों तक राज्य में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं में ही छूट मिलेगी. रात के 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक लोगों के निकलने पर मनाही होगी.
क्या-क्या रहेगा बंद?
- सभी प्राइवेट ऑफिस, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.
- राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों पर रोक रहेगी.
- जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी तरह की इंडस्ट्रीज-फैक्ट्रीज बंद रहेंगी.
- जरूरी सेवाओं में लगे ट्रक या गुड्स व्हीकल को छोड़कर बाकी सभी ट्रकों के मूवमेंट पर रोक.
- एमरजेंसी के अलावा प्राइवेट कार, टैक्सी, ऑटो नहीं चलेंगी.
- लोकल ट्रेन, मेट्रो सर्विस, बस सर्विस, ट्रेन सर्विस बंद रहेगी.
किन चीजों पर छूट रहेगी?
- फल-सब्जी, राशन, दूध की दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी.
- मिठाई की दुकानें शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी.
- बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चालू रहेंगे.
- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे.