सिविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज की के तत्वधान में प्रयागराज में कोरोना वैश्विक महामारी के बीच शहर के कई व्यापारी गहरी नींद मैं सो गए जो अब कभी नहीं टूटेगी।
शहर के नामचीन व्यापारियों ने समाज में हमेशा ही अच्छा संदेश दिया है लेकिन खुद को कोरोना विश्वव्यापी वैश्विक महामारी के शिकार होकर हमेशा हमेशा के लिए हम सबसे बिछड़ गए हैं इनमें हर वर्ग के व्यापारी अलग-अलग व्यापार से जुड़े रहे हैं।
प्रयागराज में कोरोना की जंग हारे व्यापारियों में पूर्व सांसद व श्याम ग्रुप के चेयरमैन श्यामाचरण गुप्ता होटल व्यवसाई सरदार जोगिंदर सिंह , राणा ज्वेलर्स के मालिक वा रामलीला पत्थर चट्टी के महामंत्री आनंद,चड्डा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर राकेश चड्ढा ,सिविल के प्रथम अध्यक्ष व मीना बाजार व्यवसाई बलवीर कोहली , रिजवी प्लाजा के मालिक रिजवी जी, इलाहाबाद की सबसे पुरानी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बत्रा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक मुकेश बत्रा , सुधा वाटिका के मालिक अशोक गुप्ता, मशीनरी स्टोर व्यवसाई मनीष केसरवानी,
प्रयागराज के वरिष्ठ व्यवसाई नेता जब्बू खन्ना, सिविल लाइंस सुभाष चौराहे की जानी मानी हस्ती स्वतंत्र देव सिंह व उनके भाई अनिल सिंह गुड्डू, सराफ व्यवसायिक कृष्ण कुमार वैश्य, शब्द ऋषि मार्बल के मालिक अनूप मल्होत्रा, कोहली पेट्रोल पंप बमरौली के राजेंद्र कोहली, प्रिंटिंग प्रेस के मालिक सुनील कुमार खोंसला, ला पब्लिसर सुभाष सागर, पेट्रोल पंप मालिक विनोद सचदेव, ड्राईफ्रूट व्यवसाई, व्यवसायी मोहन अग्रवाल, व्यवसाई अनिल अग्रवाल, व्यापारी राजकुमार टंडन, रामानुज स्कूल के प्रबंधक ज्ञानचंद, व्यापारी दीपेंद्र जयसवाल, कुंदन गेस्ट हाउस के मालिक अशोक दुग्गल, व्यापारी राजीव खरबंदा, राव आईएएस कोचिंग के अखिलेंद्र मोहन बच्चन, कपड़ा व्यवसाई पुरुषोत्तम दास मल्होत्रा, जग्गी ऑप्टिसियांन देव राज जग्गी, के सी ऑटोमोबाइल अनिध अग्रवाल, लल्लू टेंट हाउस के बाल कृष्ण अग्रवाल, वेल्लूर सत्य गोपाल पाल, पोशाक कपड़ा व्यवसाई सुनील दुग्गल, बिजनेसमैन शैलेंद्र गुप्ता, बिल्डर अतुल कुमार गुप्ता, कृष्णा ज्वेलर्स केशव प्रसाद अग्रवाल, सिमिन्ट एंड सेनिटरी व्यवसायिक वरुण गुप्ता को सिविल लाइंस स्थित होटल मिलन में भावविभोर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान सिविल लाइंस उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री नीरज जायसवाल ने शहर उतरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपाई से सरकार पर यह दबाव बनाकर प्रयागराज में एम्स जैसे हॉस्पिटल का निर्माण कराए जाने की बात कही इसका आश्वासन हर्षवर्धन बाजपेई जी ने दिया और कहाँ की सदन में दमदारी से रखकर अपनी बात मनवाने का पूरा प्रयास करेंगे ।
इस श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल, महामंत्री अमित सिंह बबलू, उपाध्यक्ष उमंग ग्रोवर विशाल कनोजिया, आशुतोष सिंह, बबलू सिंह रघुवंसी, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, जे एस बिरदी, शहर उतरी के विधायक हर्ष वाजपेयी, श्याम ग्रुप के विदुप अग्रहरी, डॉ पवन जायसवाल , आलोक गुप्ता, मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह केसरवानी महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल पंकज सिंह, पंकज जायसवाल रहे।