महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर से आफत बढ़ा दी है. उद्धव सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. इस बीच पुणे में एक VVIP शादी समारोह में जरूरत से ज्यादा लोगों के जुटने पर केस दर्ज किया गया है. ये शादी समारोह पूर्व सांसद धनंजय महाडिक के यहां था. उनके बेटे की शादी में कई वीवीआईपी लोग बिना मास्क में नजर आए. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल थे. कोरोना नियमों के उल्लंघन पर पुणे पुलिस ने केस दर्ज किया है.
इस मामले में बीजेपी के पूर्व सांसद धनंजय महाडिक, लक्ष्मी लॉन्ज के मालिक विवेक मगर और मैनेजर निरूपल केदार के खिलाफ हडपसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. ये जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण कदम ने दी. बताया जा रहा है कि इस शादी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना नेता संजय राउत और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे थे.