घर मे ही अदा हुई अलविदा की नमाज़ , DIG ने खुद सड़क पर निकल कर पुराने शहर के इलाकों का किया निरीक्षण
कोविड को लेकर सरकार ने कोरोनॉ कर्फ्यू लगाया है आज अलविदा की नमाज़ भी थी नमाज़ घर मे ही पढने के लिए पुलिस अफसरों ने पहले ही अपील की थी जिसको आज मुस्लिम समुदाय ने माना भी और घर मे ही अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की । नमाज़ के समय DIG सर्वश्रेस्ठ त्रिपाठी खुद पुराने शहर की सड़क पर निकले और उन्होंने पूरे इलाके का दौरा करके लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस कर्मियों को खास निर्देश दिया। इस दौरान Dig ने खुद कोतवाली चौक और खुलदाबाद के तमाम इलाको में खुद चेकिंग की और पब्लिक को कोविड गाइड लाइन के प्रति जागरूक किया।