कांग्रेस जय भारत महासम्पर्क अभियान के तहत दूसरे दिन कांग्रेसीयों ने किया गांवो में जन सम्पर्
प्रयागराज: झूँसी जय भारत महासम्पर्क अभियान के तहत दूसरे दिन फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के बसमहुआ और कांदीपुर गांव में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुनील यादव के नेतृत्व में प्रभात फेरी व आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के सचिव सुनील यादव ने
लोगो से संवाद स्थापित करते हुए अपील किया कि देश की धड़कन कांग्रेस पार्टी की तरफ रुख करें, क्योकि गैर कांग्रेसी सरकारो ने कांग्रेस की बनाई गई देश की संपत्तियों को बेचने का काम किया, रोटी, कपड़ा, मकान , शिक्षा और स्वास्थ्य की तरफ उदासीन रवैया अपनाया है, आज देश को फिर से उसी कांग्रेस की जरूरत है, जिसने देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और देश को सजाया और संवारा है। ग्रामीणों को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गांधी जी के कार्यो से अवगत कराया।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य कुसुम देवी, सौरभ यादव, नित्यानंद श्रीवास्तव, अनुज यादव, शिवम पांडेय आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।