वाराणसी के रहने वाले रामआसरे चौरसिया आज 5 लाख रुपये लेकर वाराणसी जा रहे थे सिविल लाइन्स बस स्टैंड के पास 2 बाईक से चार लोगों ने व्यापारी को घेरा और खुद को पुलिस टीम का हिस्सा बता कर बैग को ले लिया और लेकर भागने लगे तभी वही पर पत्रकार अमित श्रीवास्तव और उनके एक साथी ने इन लोगो का पीछा किया तो एक बाईक चला रहे युवक ने पहचान छुपाने के लिये शर्ट उतार कर टी शर्ट पहन ली ये लुटेरा इंडियन गर्ल्स वाली रोड से होता हुआ जैसे ही जीरो रोड की तरफ बढ़ने लगा ट्रैफिक के कारण उसको रुकना पड़ गया तो अमित ने उसको चिल्ला कर पकड़ा लिया।
आस पास के लोग लोग भी आ गए उसी दौरान कोतवाली पुलिस मौक़े पर पहुचीं और टप्पेबाज को हिरासत में लेकर सिविल लाइन्स पुलिस को सौप दिया पुलिस अब इससे रुपयों और उसके साथियों का पता लगाने के लिए पूछ ताछ कर रही है ।