कौशांबी: कोतवाली मोहब्बत और पैसा क्षेत्र के कैमा गांव के फेसिंग की शादी आज से 10 वर्ष पूर्व शादीपुर दारानगर कोतवाली कड़ा जनपद कौशांबी अंजू देवी 26 वर्ष के साथ हुई थी दोनों की गृहस्ती हंसी-खुशी चल रही थी कि तभी अंजू देवी के जीवन में एक नया मोड़ आया जिसका चक्कर गांव के ही संजय सरोज के साथ चलने लगा दोनों का प्यार धीमे-धीमे परवान चढ़ने लगा कि इसी बीच अंजू देवी के 3 बच्चे भी पैदा हो गए घर वालों को जब इसकी जानकारी हुई थी काफी पाबंदियां लगाई गई लेकिन इसके बावजूद भी दोनों का मिलना जुलना जारी रहा जिससे परिवार में आए दिन झगड़ा होने लगा.
झगड़े से तंग आकर अंजू देवी ने 26/08/2021 को अपने गांव के ही शादीपुर दारानगर निवासी कोतवाली कड़ा धाम के साथ रात्रि में समय करीब 1:30 बजे फरार हो गई सुबह जब परिजनों को जानकारी हुई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई परिजनों ने आनन-फानन में पति फेस सिंह ने अपनी ससुराल पत्नी के भाग जाने की सूचना दिया तो ससुराली जनों ने अपनी लड़की के ससुराल पहुंच कर काफी हंगामा किया एवं अपने लड़की के पति के खिलाफ कोतवाली मोहब्बतपुर पाइंसा में प्रार्थना पत्र दिया कि हमारी लड़की को कहीं मार काट कर फेंक दिए हैं.
जब पति को इसकी जानकारी हुई तो पति ने भी कोतवाली मोहब्बत पुर पैसा आकर अपनी पत्नी को अपने प्रेमी के साथ भाग जाने की सूचना दी तो पुलिस ने मुगलों का जाल बिछाया मुखबिर की सूचना पर सोमवार की दोपहर समय करीब 2:00 बजे अंजू देवी को सैनी बस स्टॉप कोतवाली सैनी के सब इंस्पेक्टर कमलेश यादव अपने हमराहीयों के साथ गिरफ्तार कर लिया प्रेमी संजय सरोज भागने में सफल रहा.