कौशांबी मोहब्बत पुर पैनसा थाना क्षेत्र के गांव रमसाहीपुर सिराथु का लाल नरेंद्र दिवाकर देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए।
नक्सली हमले में घायल जवान की हुई मौत आठ महीने पहले औरंगाबाद में हुआ था नक्सली हमला।
पुणे के कमांड अस्पताल में ली अंतिम सांस,सेना के 72 टॉस्क फोर्स ( स्पेशल ऑपरेशन ) सिपाही के पद पर थे तैनात।
शहीद जवान नरेंद्र का पार्थिव शरीर लेने के लिए परिजन रवाना।
मोहब्बतपुर पइंसा के रमसहायपुर गांव का रहने वाला था जवान